10 टन संतरे की पैदावार के लिए जरूरी पोषण सूची
नत्रजन 11.600 किलो जिंक 0.072 किलो
स्फुर 2.770 किलो मेग्नीज 0.072 किलो
पोटाश 22.770 किलो लौह 0.028 किलो
केल्शियम 10.550 किलो बोरॉन 0.025 किलो
मेग्नीशियम 2.000 किलो कॉपर 0.005 किलो
सल्फर 1.200 किलो
संतरे की उन्नत पैदावार के लिये:
जून तथा दिसम्बर /जनवरी महीने में प्रति पौधा 500 ग्राम डी.ए.पी. , 500 से 700 ग्राम अमोनियम सल्फेट, 800 से 1000 ग्राम पोटेशियम, के साथ श्रीजिंक 100 ग्राम, सुबॉन 2 ग्राम, सुरक्षा 4 ग्राम उपयोग करें। जमीन की पी.एच. को नियंत्रण में रखने के लिए प्रति एकड़ 1 लीटर प्रथम का डें्चिग करें। फूल आने के पहले, दाना चना आकार के होने पर एवं फल विकास समय पर 200 लीटर पानी में 50 ग्राम हैस ,1 किलो भव्य का छिड़कांव करें।